ब्रेकिंग – तेलंगाना स्टेट कमेटी माओवादी संगठन के एलओएस डिप्टी कमांडर ने किया समर्पण, बीजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया समर्पण। समर्पित माओवादी पर 3 लाख रुपये का था इनाम

बीजापुर :- तीन लाख के ईनामी माओवादी ने किया समर्पण, बीजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के समक्ष किया समर्पण । समर्पित माओवादी पांडुराम सवलम तेलंगाना स्टेट कमेटी अंतर्गत वाजेडू एलओएस डिप्टी कमांडर के पद पर था पदस्थ । माओवादीयो के खोखली विचारधारा, भेदभावनीति और उनकी जीवन शैली से परेशान होकर किया समर्पण । समर्पण पश्चात 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि किया गया प्रदाय । समर्पित माओवादी कई गम्भीर घटनाओं में था शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *