![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0181.jpg)
सीजी बजट :- सुकमा जिले के जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी स्थापना के लिए 45 पदों का सृजन, मेडिकल कालेज रायपुर में होस्टल और कर्मचारी आवास के लिए10.50 करोड़ का प्रावधान
रायपुर :- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 2022-23 के बजट में सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना के लिए 45 नए पदों का सृजन किया है । वही रायपुर मेडिकल कालेज में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास के लिए 10.50 करोड़ का प्रावधान है ।
खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण का प्रावधान । अम्बिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कालेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान । इसके अलावा रायपुर मेडिकल कालेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान ।