छत्तीसगढ़ बजट 2022-23 विधायक निधि अब दो करोड़ से बढ़ कर चार करोड़, पांच पुलिस चौकियों का थाना में उन्नयन

रायपुर :- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बजट सत्र को सम्बोधित करते हुए एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी घोषणाओं से सम्पूर्ण प्रदेश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है ।

मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के दौरान कहा कि मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के लिए 450 करोड़ का प्रावधान, नगरीय निकायो के सम्पति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित डर से 30% कम करने की घोषणा किया है । मिशन अमृत 2.0के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान । खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रो में 11664 एव नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबो का किया जायेगा गठन । रायपुर के लाभांडी में निर्माणधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1 करोड़ 70 लाख का प्रावधान रखा गया है ।

मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किये जाने की घोषणा किया है । वही जिला पंचायत निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान, जनपद पंचायत विकास निधि योजना 66 करोड़ का प्रावधान भी है ।

जिला पंचायत, जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत ओदधिकारियो ने मानदेय में वृद्धि –

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गयक है ।वही जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर1 10000 प्रतिमाह किया गया है ।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आगे कहा कि किसी भी पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक होगी । साथ ही प्रदेश के पांच पुलिस चौकी मारो, जेवरा, सिरसा,नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने मेंन्यं किया जाएगा। इसके लिए 226 पदों के सृजन का प्रावधान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *