(सफलता की कहानी)
बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर
चिरायु योजना से संवरी बच्चों की जिंदगी

दन्तेवाड़ा :- ’मुस्कुराता खिलखिलाता मासूम चेहरा किसे नहीं भाता’ मां बाप के लिए तो बच्चे की मुस्कान, उसकी खुशी और तरक्की ही सब कुछ होती है। मगर वही बच्चा अगर तकलीफ में हो तो उनका परेशान होना लाजमी है। जिले में हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं को पहुंचाने कि लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें है। जिसके तहत् जिले में चिरायु योजनान्तर्गत विभिन्न विकासखण्डों के 9 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त विकासखण्डों में बच्चों की स्क्रीनिंग कर उच्च उपचार के लिए भेजा जा रहा है। ऐसे ही जिले के 09 बच्चों के माता-पिता की खुशियां वापस आयी है। स्कीनिंग के दौरान जिले में 09 बच्चे कटे फटे होट (CLEFT LIP & PALATE) से पीड़ित पाये गये थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल बच्चे के माता-पिता से सम्पर्क कर उन्हें ईलाज हेतु तैयार किया गया तथा सभी बच्चों का मेडिसाईन हॉस्पिटल रायपुर में सफल ऑपरेशन कराया गया। सभी बच्चे पूरी तरह स्वास्थ्य है चिरायु योजना के सफल क्रियान्वयन से इन बच्चों के माता-पिता एवं परिवार बेहद खुश है। जिले में लगातार चिरायु योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर निःशुल्क लाभ दिया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत 0-18 वर्ष के बच्चे (जिनका नाम शासकीय स्कूलों या आंगनबाड़ी में दर्ज हो ) 30 प्रकार की चिन्हांकित बीमारी से पीड़ित है तो चिरायु योजना के अंतर्गत निःशुल्क लाभ ले सकते हैं, और उनका इलाज पूर्णतः निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *