अतिसंवेदनशील क्षेत्र तेलम, टेटम में लगाया गया राजस्व शिविर

दन्तेवाड़ा :- राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले मे राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही जिले के विकासखण्ड कटेकल्याण के अतिसंवेदनशील क्षेत्र तेलम, टेटम में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए और उनकी समस्याओं का शिविर स्थल पर ही त्वरित निराकण किया गया। इस शिविर में कुल 444 आवेदन प्राप्त किए गये। जिसमें राजस्व के फौती उठाने के 31 आवेदन, निवास प्रमाण-पत्र के 5, आय प्रमाण-पत्र के 5, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र के 5, राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण के 100, भू-अभिलेखों में शिडिंग हेतु आधार नंबर की प्रविष्टि के 107 आवेदन, अन्य मामलों के 5 आवेदन, कुल 258 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से शिविर स्थल पर ही राजस्व के कुल 222 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। ऐसे ही अन्य विभागों के जैसे ग्रामीण विकास जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा सेवा, उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कौशल विकास, सीएसी सेन्टर परिवहन, श्रम विभाग, विद्युत, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि से 186 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 19 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। शिविर में राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *