ईटपाल रीपा में महिलाएं सीख रही हैं ब्रेड बिस्किट बनाना
स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बीजापुर :- महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में स्व सहायता समूह की महिलाओं को ब्रेड, टोस्ट, बिस्किट, नान खटाई, बन आदि बनाना सिखाया जा रहा है। रीपा केंद्र में समूह की महिलाएं कार्य करके अपने आप को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने की ओर बढ़ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के महत्वकांक्षी योजना का अमलीजामा जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर किया जा रहा है। जिला मुख्यालय रीपा केंद्र ईटपाल में एक सप्ताह से धमतरी से प्रशिक्षक बुलाकर अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करना सिखाया जा रहा है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा ईटपाल ग्राम पंचायत में रीपा केंद्र खोलना एक बहुत ही अच्छी पहल है।जिससे हमें गांव के पास में ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। गांव के नजदीक होने से यहां काम करने में अच्छा लग रहा है। हमें कोई भी दिक्कत होती है तो मैनेजर हमेशा मदद करते है।
रीपा मैनेजर राजकुमार कोंडागुरला ने बताया कि कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। रीपा केंद्र में बनाए जा रहे व्यंजनों का भी स्वाद चखकर देख रहे हैं। यहां अच्छी गुणवत्ता पूर्ण स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है। समूह की महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं।