विधायक चंदन कश्यप ने किया शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ
भानपुरी :- नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करंदोला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नारायणपुर के विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप शामिल थे। मां सरस्वती की पुजा-अर्चना व दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ चंदन कश्यप ने किया।
विधायक चंदन कश्यप ने नवप्रवेशी छात्र – छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग, पुस्तकें और गणवेश का वितरण किया। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से हमारे छत्तीसगढ़ के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। उन्हें अंग्रेजी बोलने में दिक्कत नहीं हो रही है और वे अपना भविष्य गढ़ने में समर्थ बन रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रवेश उत्सव की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल, श्याम सुंदर पांडे, जनपद सदस्य निलय कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जया ध्रुव, भूषण गुप्ता, संतोष बघेल, जनपद सीईओ आरके कर व स्कूल के प्रचार्य एवं समस्त स्टाफ, पालक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।