विधायक विक्रम मंडावी के लोकप्रियता एवं बढ़ते जनाधार से घबरा गए महेश गागड़ा- नीना रावतिया उद्दे
बीजापुर :- ज़िला पंचायत सदस्य, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व विधायक विधायक महेश गागड़ा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार और बीजापुर में विधायक के रूप में विक्रम मंडावी चुने गए है तब से बीजापुर जिले में शहरों से लेकर गांवों तक के लोगों की माँग के अनुरूप सड़कें व पुल पुलिया बनाने, बिजली और पीने का शुद्ध पानी पहुँचाने, हॉस्पिटल खोलने, स्कूल खोलने, राशन पहुँचाने और ज़मीनों का पट्टा देने जैसे मूलभूत कार्यों को किया है ।
नीना रावतिया उद्दे ने आगे कहा कि विधायक विक्रम मंडावी हर किसी के सुख दुख का साथी बनकर लोगों की सेवा में दिन रात लगे रहते है यही कारण है कि विधायक विक्रम मंडावी का बीजापुर जिले में लोकप्रियता और जनाधार लगातार बढ़ रहा है विधायक विक्रम मंडावी के बढ़ते लोकप्रियता और जनाधार से महेश गागड़ा घबरा गए है इसलिए जब जब चुनाव नज़दीक आता है तब तब महेश गागड़ा रायपुर से सीधे बीजापुर आते है और बीजापुर के लोकप्रिय विधायक विक्रम मंडावी को बदनाम करने की नियत से मीडिया में उल जुलूल बयान बाज़ी कर वापस रायपुर चले जातें है। पूर्व विधायक महेश गागड़ा एक चुनावी नेता है। दस सालों तक विधायक मंत्री रहते महेश गागड़ा ने क्षेत्र के विकास के लिए एक भी काम नहीं किया है क्षेत्र की जनता इस बात को अच्छी तरह जानती है। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से बारी बहुमत के साथ विजय बनाएगी।