टैंकरों को लेकर संतोष बाफना न लें झूठा श्रेय आयुष मोहंती



जगदलपुर :- टैंकर को लेकर कांग्रेस ने पूर्व भाजपाई विधायक संतोष बाफना को झूठा श्रेय न लेने की नसीहत दी है। युवा कांग्रेस आईटी सेल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आयुष मोहंती ने कहा है कि संतोष बाफना बेगानी शादी में में दीवाना बन रहे हैं।
आयुष मोहंती ने एक बयान में कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप और सदस्य धरमू मंडावी ने परपा और जमावाड़ा गांवों के लिए पेयजल टैंकर जिला पंचायत निधि से उपलब्ध कराए हैं। पूर्व विधायक संतोष बाफना गांव में इन टैंकरों के साथ फोटो खिंचवाकर यह बताने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं कि टैंकर उन्होंने उपलब्ध कराया है। आयुष ने कहा कि श्री बाफना कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की उपलब्धि को अपना बताकर झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि परपा और जमावाड़ा के ग्रामीणों को यह बात अच्छे से मालूम है कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कश्यप और जिला पंचायत सदस्य श्री मंडावी की बदौलत ये टैंकर प्राप्त हुए हैं। आयुष मोहंती ने श्री बाफना को नसीहत दी है कि वे बेगानी शादी अब्दुल्ला बनने की और झूठा श्रेय लेने की कोशिश न करें। आयुष ने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में पंद्रह सालों तक राज कर चुकी भाजपा के जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने बस्तर के आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं किया। अगर काम किया होता, तो प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल नहीं करती। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ विकास का नया आयाम गढ़ रहा है, बस्तर और यहां के आदिवासियों का समग्र कल्याण हो रहा है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं के मामले में बस्तर समृद्ध हुआ है। बस्तर के आदिवासियों के मान सम्मान, उनकी आस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बस्तर के जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ईमानदारी और निष्ठा के साथ बस्तर जिले के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रणप्राण से जुटे हुए हैं। इन वजहों से छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इस विचलित होकर भाजपा के लोग छल प्रपंच का सहारा लेने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *