बच्चे का झाड़फूंक कराने आये परिजन ने वाद विवाद के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर चाकू से किया हमला, उपाध्यक्ष को आई चोट
बीजापुर :- भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मण्डावी के पास अपने बच्चे का झाड़ फूंक कराने आये परिजन को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की सलाह देना नागवांर गुजरा । बच्चे के परिजन ने वाद विवाद करते हुए कमलेश मण्डावी पर चाकू से हमला कर दिया । इस घटना में मण्डावी के अंगूठे में चोट आई है ।
इस मामले पर पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कुटरू निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मण्डावी सांप काटने पर झाड़ फूंक कर जहर उतारने का काम करता है । बीती रात 2 जुलाई को आरोपी दीपक इस्ता 9.15 बजे अपने भतीजे के उपचार के लिए कमलेश मण्डावी के पास गया था । बच्चे की उम्र लगभग 10 वर्ष है जो उल्टियां भी कर रहा था । कमलेश मण्डावी ने बच्चे को देख कर बताया कि यह मामला सांप काटने का नही है, किसी और कारण से उल्टी हो रहा है आप लोग उपचार के लिए अस्पताल ले कर जाये ।
इस बात से नाराज होकर बच्चे का चाचा दीपक इस्ता द्वारा कमलेश मण्डावी से वाद विवाद करते हुए झूमा झटकी किया और अपने पास रखे चाकू को निकालकर हमला कर दिया । जिसे कमलेश मण्डावी द्वारा बचाव करते हुए पकड़ लिया गया, इस घटना में कमलेश के दाहिने अंगूठे में चोट आई है । घटना जानकारी मिलते ही आरोपी को कुटरू पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछ ताछ कर रही है । मामले में पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।