आश्रम – छात्रावासी विद्यार्थियों की सेहत का रखें ध्यान बेंजाम



तोकापाल :- अनुविभाग स्तरीय आश्रम-छात्रावास चयन समिति की बैठक में चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम शामिल हुए। यह बैठक 7 जुलाई को तोकापाल जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजमन बेंजाम उपस्थित थे। बैठक में तोकापाल, दरभा एवं बास्तानार ब्लॉक के समस्त छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिकाएं शामिल हुए।विधायक राजमन बेंजाम ने छात्रावास अधीक्षक व अधिक्षिकाओं से कहा कि आश्रम छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के जीवन में उनके परिजनों के बाद आप सबका महत्वपूर्ण स्थान होता है। छात्रावासों में रहकर पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही होनहार होते हैं। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर भी ध्यान दें। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष दरभा अनत कश्यप, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, जनपद सदस्य दुला कवासी, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, विधायक प्रतिनिधि तोकापाल गणेश कावड़े, विधायक प्रतिनिधि दरभा बलिराम कश्यप, विधायक प्रतिनिधि बास्तानार बेड़ता पोयाम, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा क्षेत्र समन्वयक रिका कर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *