![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211015_190709-scaled.jpg)
रैली और रावण दहन के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया दशहरा
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211015-WA0008-1024x576.jpg)
भोपालपटनम :- जिले व प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा पर्व हर्षोल्लास व उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुंच कर आयोजन का आनंद उठाया,साथ ही रावण दहन के पश्चात दर्शक गणों द्वारा एक दूसरे को सोन पत्ता देकर दशहरा की सुभकामनाये दिया ।
भोपालपटनम में हर वर्ष दशहरा का पर्व बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । इस वर्ष भी दशहरा के शुभ अवसर पर पहले रैली निकाल गया । शाम 7 बजे हाई स्कूल मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया , रावण दहन से पूर्व रामायण के मुख्य कांडों का मंचन भी किया गया । आयोजन के संचालक समिति के सदश्य के. श्याम ने बताया कि रावण दहन से पहले रामलीला मंडली द्वारा सीता हरण, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया अंत मे राम व रावण युद्ध के साथ रावण दहन किया गया । आयोजन के संचालक समिति के सदस्य ए रवि ने बताया कि इस तरह का आयोजन पिछले 35-40 वर्षो से किया जा रहा है । इस त्यौहार को बुराई पर सच्चाई की जीत के रूप में मनाया जाता है । वही मकबूल खान ने बताया कि हर वर्ष दशहरा में रावण दहन का आयोजन किया जाता है, यह एक त्यौहार के साथ साथ दर्शकों के लिए मनोरंजन का साधन भी होता है । इस आयोजन में स्थानीय लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है ।