बड़ी खबर :- सस्ते चांवल के नाम पर गरीबो को बांटा गया प्लास्टिक निर्मित चांवल
बीजापुर :- जिले में एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है । भोपालपटनम तहसील के मिन्नूर पंचायत में सस्ती चांवल के नाम पर प्लास्टिक निर्मित चांवल गरीबो को बांटा गया है । इससे ये प्रतीत होता है कि चांवल की बारी में प्लास्टिक चांवल की बड़ी मात्रा में मिलावट हो रही है , चांवल लेने के बाद खुद को ठगा महसूस करते हुए उपभक्ताओ ने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे है ,इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है । आखिर कौन है जो गरीबो के चांवल में प्लास्टिक चांवल मिला कर उपभोक्ताओं को ठगने का काम कर रहा है, कौन इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहा है जांच के बाद ही इस गोरख धंधे का पर्दा फास हो पायेगा ।