अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक को मारी गोली, शिक्षक की हुई मौत
बीजापुर :- बीती रात नेलसनार मिरतुर मार्ग पर स्थित गुरुकुल आवासीय विद्यालय के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा शिक्षक महेंद्र तर्मा पर कट्टे से गोली मार दिया गया , इस घटने में शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
बुधवार की रात लगभग 11 बजे शिक्षक महेंद्र तर्मा अपने दो दोस्तों के साथ कार से नेलसनार मिरतुर मार्ग पर स्थित गुरुकुल आवासीय विद्यालय की ओर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा कार को रोक कर कार में सवार तीनो को उतारा और कुछ समझने से पहले शिक्षक महेंद्र तर्मा के सोने में गोली दाग कर घटना स्थल से फरार हो गए, घटना के बाद महेंद्र के साथियों ने तत्काल बेहतर उपचार के लिए नेलसनार अस्पताल पहुचाया , किंतु शिक्षक महेंद्र की मौत हो चुकी थी । घटना की जानकारी मिलते ही नेलसनार पुलिस जांच में जुट गई है ।