मध्य प्रदेश से अवैध शराब लेकर आ रही वाहन और तस्कर को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के खिलाफ अप. क्र. 297/2021 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

धमतरी :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आईजी, एसपी कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशानुसार सीमावर्ती प्रदेशों से आने वाले मादक पदार्थों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रभारियों को निर्देशित दिया गया है । पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद लगातार जिले और प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस कड़ाई के साथ नजर बनाए हुए है । इसी कड़ी में जिले थाना अर्जुनी के पेट्रोलिंग को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दुर्ग की तरफ से सिल्वर कलर की कार क्रमांक सीजी 07 M 5357 में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु धमतरी की ओर लाया जा रहा है, जैसे ही सूचना मिली थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर शराब वाहन को रुकवा कर चालक सहित सामने दो बैठे पीछे कार्टून में भरा शराब को जप्त किया गया एवं पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर गवाहों के संयुक्त कब्जे से कुल 10 सफेद रंग के कार्टून जिसके अंदर प्रत्येक कार्टून में 50 नग गोवा बीच की प्रत्येक में 180ml उस पर भरी हुई 90 लीटर, कीमत 65000/- है । इस अवैध मादक पदार्थ का कोई आदेश नही था , इसी तरह कार की कोई कागजात नही मिला । कर की कीमत लगभग 3 लाख रूपये आंकी जा रही है , वहीं 02 मोबाईल लगभग 10 हजार रूपये, कुल 375000/- रूपये मिलने पर आरोपी को मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी 01 सुरेंद्र यादव पिता अशोक यादव उम्र 30 वर्ष साकिन इंदिरा नगर दुर्गा मंच के पास सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग । 02 चंदन पांडे पिता सभाजीत पांडे उम्र 25 वर्ष साकिन गायघाट पचरुखा मंदिर के पास थाना रेती जिला बलिया उत्तर प्रदेश वर्तमान पता शास्त्री चौक कुरूद , जिला धमतरी के विरूद्ध अपराध और साक्ष्य पाये जाने पर धारा 34(2) 59 (क)आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 04.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई ,उप.निरीक्षक रमेश साहू ,सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप, प्र.आर.देवेन्द्र राजपूत, आर.नंदकुमार ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *