![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211122-WA0206.jpg)
परिवार के साथ घूमने आए 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 18 घंटे बाद शव को पानी से निकला गया
नगरी:- नरहरा धाम में फिर से एक बालक की डूबने से मौत हो गई। बच्चे का शव लगभग 18 घंटे बाद पुलिस ने पानी से बाहर निकाला है।
बताया गया कि पंडरी रायपुर से मुस्लिम परिवार रविवार को नरहरा घूमने आया हुआ था। इसी दौरान एक 12 साल का बच्चा नहाने के दौरान डूब गया। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी। आखिरकार सोमवार सुबह लगभग 10 बजे शव बरामद हुआ।पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि, गांधी नगर पंडरी रायपुर से शेख सलाम 12 वर्ष अपने परिवार के साथ नरहरा घूमने के लिए आया था। तभी रविवार की दोपहर नहाते वक्त वह डूब गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह 10 बजे के लगभग शव बरामद किया गया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बता दें, इसके पहले भी दो युवकों की नरहरा में डूबने से मौत हो चुकी है।