
गरीबों के प्रधानमंत्री आवास आशियाने को भूपेश सरकार ने किया चकनाचूर : रंजना साहू
धमतरी- विधायक रंजना साहू ने केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास के आवंटित लक्ष्य को वापस लेने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ी ही नहीं पूरे भारत में लाखों परिवारों के लिए सुर्य की रोशनी की तरह कार्य कर रही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के महती योजना प्रधानमंत्री आवास गरीब परिवार एवं निसहाय लोगों के लिए पक्की मकान पाने का रास्ता था, गरीबों की पक्की मकान कि आशा की किरण थी प्रधानमंत्री आवास योजना, किंतु योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार पूरी तरह विफल रही, सरकार की खराब लचर प्रदर्शन के कारण जरूरतमंदों को आवाज से वंचित रह जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार की नाकामी और निष्क्रियता का दुष्परिणाम आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। भूपेश सरकार के द्वारा आवास की राशियों की जारी न करना और इस महती योजना को छत्तीसगढ़ में प्राथमिकता न देना पूरी जनता के सपने को तोड़ने का कार्य किए हैं, सभी परिवार का सपना होता है कि पक्की मकान, उस सपने को केंद्र सरकार पूरा करने दृढ़संकल्पित थी, परंतु कांग्रेस सरकार ने सबके सपने को चूर चूर कर दिया, यहां तक कि आज भी राज्यांश की राशि नहीं देने के कारण लाखों का अभी भी अधूरा पड़ा है, प्रधानमंत्री आवाज योजना में राज्य सरकार द्वारा राशि नहीं देने से हितग्राहियों के मकानों का काम रुका हुआ है, उसकी इसी असंवेदनशीलता के कारण आज लाखों गरीब परिवारों का सपना टूट गया है। केंद्र की भाजपा सरकार जनता के हित व देश के विकास हेतु समर्पित है और हर परिस्थिति में उनके साथ है।