सुने मकान में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार
रायपुर :- राजधानी के थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत भवानी नगर कोटा स्थित दो सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी आदित्य कुमार सिंह ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धी विनायक कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर में रहता है तथा दवाई कंपनी में एम.आर. है। प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह का भी मकान प्रार्थी के मकान से लगा हुआ है। प्रार्थी एवं उसका पड़ोसी जय शंकर सिंह दोनांे अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर परिवार सहित छठ त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बिहार चले गये थे। दिनांक 15.11.21 को प्रार्थी एवं पडोसी जय शंकर सिंह अपने घर आकर देखे तो दोनों के घर के अंदर में लगे गेट का ताला टूटा हुआ था एवं बाहर के गेट मंे ताला लगा हुआ था। प्रार्थी अपने घर के कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो अलमारी का लाॅक टूटा हुआ था एवं लाॅकर के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था तथा प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह के भी आलमारी में रखें सोने के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी एवं उसके पडोसी जय शंकर सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 190/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।