
सागौन प्लांट में 2 दर्जन से अधिक हाथियों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत
पेंड्रा :- मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज के अंतर्गत करगीकला व मगुरदा के सागौन प्लांट में 20से 25हाथियों के दल ने दस्तक दी है हाथियों का यह दल पसान रेंज से मरवाही इलाके में पहुंचा है, अंचल में हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।वहीं हाथियों के दल को देखने की उत्सुकता में ग्रामीण जान की परवाह किये बिना वहां पहुंच रहे,साथ ही लोगो की भीड़ व आवाज से हाथी लोगो की ओर आ रहे।और लोगो को रोकने व हाथी दल पर सतत निगरानी रखने वहां से वन विभाग के कर्मचारी नदारद रहे,विभाग की इस लापरवाही से जान माल का नुकसान होना तय है।
मरवाही वन मंडल में वर्ष 2021 के दौरान ये छटवीं बार हाथियों की वापसी है। पहले भी हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों की जान भी ली है। यहां लगातार मांग उठाई जाती है की एलीफेंट कॉरिडोर बननी चाहिए व लोगों को क्षतिपूर्ति राशि सही समय पर मिल जानी चाहिए।लगातार हाथियों के आने से होने वाली जान माल के नुकसान के बाद भी सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठा है।
वहीं हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद जहां वन विभाग के कर्मचारीयों को मौके पर मौजूद होना था,लेकिन विभाग से मौके पर किसी का न होना,विभाग की बड़ी लापरवाही दिखाता है।वही इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है।