
73 वीं एनसीसी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
राजनांदगांव :- राजनांदगांव में 73वीं एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें बढ़ी संख्या में एनएसीसी कैडेटों ने हिस्सा लेकर अपने शौर्य, साहस और संयम का परिचय दिया। एनसीसी दिवस के इस आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में राजनांदगांव के एडिशन एसपी जयप्रकाश बढ़ाई शामिल हुए और एनसीसी कैडेटों की हौसला अफ़जाई की।
राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित 73वीं एनसीसी दिवसर के अवसर पर एनसीसी के विभिन्न बटालियन के द्वारा अपनी एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजनांदगांव के एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजा रोहण कर किया गया। इसके बाद परेड निरीक्षण का कार्यक्रम हुआ वहीं मार्च पास्ट कर कैडेटों ने सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्रपति का संदेश वाचन किया गया और वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। एनसीसी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा एनसीसी के केडेटों को शपथ दिलाया गया। एकता, अनुशासन, समाजिक जिम्मेदारी की शपथ लेने के बाद एनसीसी के प्रतिभागियों ने अपने खेल और कला कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग केडेटों में एकता और अनुशासन जागृत करती है जो देश के अच्छे नागरिकों का निर्माण करती है।
एनसीसी दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटो के बीच फास्ट ड्रेस पहनो प्रतियोगिता, स्लो सायकल रेस, चम्मच पर कंचे का संतुलन प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। वर्ष 1948 को एनसीसी की शुरूआत हुई थी, इसके बाद से ही एनसीसी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती चली गई। एनसीसी के माध्यम से केडेट समाज में अपनी बेहतर भूमिका निभाकर जनकल्याणकारी गतिविधियों का हिस्सा बनते आए हैं। वर्षभर एनसीसी के माध्यम से अपने व्यक्ति का विकास कर देश की के लिए कुछ कर गुजरने की चाह आज एनसीसी दिवस के दिन हर केडेट के जह़न में दिखाई देती है। एनसीसी कैडेट क्लब के अध्यक्ष अमित चन्द्रवंशी ने कहा कि एनसीसी मकसद है कि ऐसे युवकों हम तैयार करें जो राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने।
पुरे देश मे नवम्बर माह के आखरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष एनसीसी की 73वीं स्थापना दिवस मनायी जा रही है। एनसीसी दिवस समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता और प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। शहर के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित एनसीसी दिवस समरोह में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट, स्कूली विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।