बस्तर ओलंपिक की बास्तानार ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाएं शुरू
तोकापाल :- बस्तर ओलंपिक 2024 के तहत बस्तानार ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बास्तानार ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल के हाईस्कूल मैदान पर जनपद अध्यक्ष शयामबत्ती ठाकुर द्वारा किया गया।
बस्तर ओलंपिक का विकासखंड स्तरीय आयोजन 6 से 9 नवंबर तक किया जा रहा है। बास्तानार विकासखंड के बड़े किलेपाल के खेल मैदान पर ग्राम पंचायतवार प्रतिभागियों का समस्त खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। ग्राम पंचायतों को चार जोनों में बांटा गया है। जोन 1 में बास्तानार-1 एवं 2, बागमुंडी पनेडा, कंडोली, वाहनपुर, बड़े बोदेनार-1, जोन 2 में मूतनपाल-1 एवं 2, जामगांव, बिरगाली, बुरगुम, सांवगेल, लालागुड़ा, तुरांगुर, कोरंगाली कुल 9 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसी तरह जोन 3 में बडे किलेपाल 1, 2 एवं 3, कोडेनार- 1, 2 एवं 3, तिरथुम और सिलकझोड़ी तथा ज़ोन 4 में चार पलानार, साडरा, बोदेनार, कुम्हार साडरा, छोटे किलेपाल, बड़े काकलूर-1 एवं 2, कापानार, गोरियापाल शामिल हैं।