आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 2 मासूम बच्चे की मौत , 3 घायल
महासमुंद :- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो मासूम भाई की मौत हो गई । वहीं माता, पिता व बहन घायल हो गई है। ये सभी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अरंड के रहने वाले है। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अरंड निवासी नरेश यादव अपनी पत्नी प्यारी बाई, बेटा यश कुमार (8), हर्ष कुमार पिता हेमलाल यादव (6) व बहन भामिनी यादव शाम को अपने घर में एक साथ बैठे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी और यश कुमार पिता नरेश यादव (8), हर्ष कुमार पिता हेमलाल यादव (6) की मौत हो गई वहीं नरेश, प्यारी बाई व भामिनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ।