तेलंगाना में हुए सड़क हादसे पर नीना ने जताया गहरा शोक, पीड़ितों तक मदद पहुचाने सुबह से फोन पर प्रयासरत थी जिपं सदस्य, आगे भी हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

बीजापुर :- शनिवार तड़के तेलंगाना के पेरूर के समीप हुए सड़क हादसे पर बस्तर विकास प्राधिकरण एवम जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीया ने गहरा शोक प्रकट किया है। बता दे कि आज सुबह पेरुर मार्ग पर बीजापुर से रवाना हुई एक पिकअप गाड़ी जिसमे पापनपाल समेत कुछ और गाँव के ग्रामीण सवार थे, जो मिर्च तोड़ने के लिए तेलंगाना के किसी गाँव जा रहे थे कि रास्ते मे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे में वाहन सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। अभी यह खबर भी मिल रही है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, हालांकि इसकी कोई अधिकृत पुष्टि नही हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नीना ने देरी ना करते हुए ताडलागुड़ा पुलिस के साथ जिले के कलेक्टर, एसडीएम को त्वरित जानकारी देने के साथ पड़ोसी राज्य की मेडिकल यूनिट, जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर राहत-बचाव कार्य मे लगी रही। नीना के प्रयासों से समय रहते कई घायलों को नजदीकी एटूर्नगर्म अस्पताल पहुँचाया जा सका। हालांकि घटना से शोकाकुल नीना ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजे के साथ हर सम्भव सहयोग की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *