श्री श्री रूद्रावतार बजरंगबली मंदिर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद भी हुए शामिल
दुर्ग :- दुर्ग जिले के उतई रोड मरोदा रिसाली स्थित श्री श्री रूद्रावतार बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस आयोजन में रिसाली के महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर सहित एमआईसी सदस्य अनूप डे, सोनिया देवांगन एवं वार्ड-28 पार्षद सीमा साहू भी शामिल रहे ।
रिसाली युवा मण्डल व किरण नायडू, राकेश सिसोदिया के नेतृत्व में श्री श्री रुद्रावतार बजरंगबली मंदिर में गत पांच वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना एवं भोग का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार मंदिर में महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में जहां सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पहुंचे थे, वहीं रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य अनूप डे, सोनिया देवांगन एवं वार्ड-28 की पार्षद सीमा साहू भी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। महापौर, सभापति सहित सभी ने बारी-बारी से यहां भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही भगवान को भोग भी लगाया।