धारा 370 का खात्मा डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि सुरेश गुप्ता


भाजपा ने मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

जगदलपुर :- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 23 जून 1953 को कश्मीर पुलिस की हिरासत में शहादत हुई थी। डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा नगर मंडल ने शहर के समस्त वार्डों में बलिदान दिवस के रुप में मनाया।

पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में लागू धारा 370 के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए इसका विरोध किया था। जब पं. जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर को विशेष स्वायत्तता देने का निर्णय लिया तब डॉ. मुखर्जी ने इसका पुरजोर विरोध किया। डॉ. मुखर्जी ने धारा 370 के तहत कश्मीर को विशेष अधिकार दिए जाने पर इससे होने वाले दुष्परिणामों को महसूस कर लिया था और इसका विरोध करते हुए नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी उन्होंने दे दिया। जनसंघ की स्थापना के बाद डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा। इस नारे के साथ उन्होंने कश्मीर में लागू की गई परमिट प्रथा का विरोध करते हुए कश्मीर में प्रवेश करने का निर्णय लिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर में बिना परमिट प्रवेश करने पहुंचे, तो उन्हें बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें श्रीनगर में कश्मीर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया और पुलिस अभिरक्षा में उनकी संदिग्ध हालत में 23 जून को मृत्यु हो गई। उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध रह गया। सुरेश गुप्ता ने कहा कि हम सबके लिए 5 अगस्त 2019 का दिन महत्वपूर्ण और गौरवशाली रहा, जब देश की सबसे बड़ी पंचायत में धारा 370 को बहुमत से समाप्त किया गया और कश्मीर पूरी तरह से भारत का अभिन्न अंग बन गया। आज कश्मीर में भारत के सारे कानून संविधान लागू हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह संभव हो पाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच और उनके बलिदान के दम पर। डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए धारा 370 हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस विवेकानंद शक्ति केंद्र, प्रवीण शक्ति केंद्र, शांति नगर शक्ति केंद्र, अंबेडकर शक्ति केंद्र में भी मनाया गया।
इस अवसर पर योगेश शुक्ला, योगेश मिश्रा, परेश टाटी, सविता गुप्ता, शशिनाथ पाठक, श्याम बिहारी मालवीय, चंद्रशेखर साव, विनय झा, नारायण चांडक, सूर्य भूषण सिंह, अनिल सागर, मुकेश गुप्ता, मनीष निषाद, नीलू यादव, रविंद्र गुप्ता, आशा राव, नीलिमा निषाद, संध्या गुप्ता, हेमंत यादव, अलका सेंगर, प्रकाश यादव, शरद बाविस्कर, सुरेंद्र यादव, नारायण निषाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *