पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर वाहन में सन्दूक बना बेशकीमती सागौन की तस्करी करते वाहन समेत तस्कर गिरफ्तार

भोपालपटनम :- जिले का भोपालपटनम तहसील इन दिनों अंतराज्यीय तस्करी को लेकर काफी सुर्खियों में बना हुआ है । आये दिन इस क्षेत्र से बेशकीमती सागौन और रेत की पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र के तस्करों द्वारा स्थानीय दलालों के माध्यम से बेखौफ होकर तस्करी किये जाने का मामला प्रकाश में आता ही रहता है । एक बार फिर क्षेत्र में अंतराज्यीय तस्करों द्वारा पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर पिकप वाहन में गोपनीय सन्दूक बना कर सागौन की तस्करी करते तेलंगाना के तस्करों को वन विभाग ने वाहन सहित आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है ।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2023 की रात तेलंगाना के व्यापारी द्वारा स्थानीय एजेंट के माध्यम से पिकप वाहन में गोपनीय सन्दूक बना कर बेशकीमती सागौन की तस्करी करते वन विभाग ने रंगे हांथो पकड़ा है । आरोपियों द्वारा पूछ ताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है ।

स्थानीय एजेंट के माध्यम से तस्करी को दिया जा रहा था अंजाम-

भोपालपटनम तहसील तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है, जिसके कारण यह क्षेत्र तस्करों का अड्डा बना हुआ है । इस क्षेत्र में बेशकीमती सागौन और रेत बहुतायत में पाया जाता है । जिसे स्थानीय एजेंटों के माध्यम से अंतराज्यीय तस्करों द्वारा बखूबी अंजाम दिया जाता है ।

आरोपियों ने किया कुछ बड़े नमो के खुलासे-

सागौन तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों द्वारा इस तस्करी मामले में संलिप्त कुछ बड़े नामों का खुलासा किये जाने की जानकारी मिल रही है, किंतु विभाग द्वारा उन बड़े नमो का खुलासा नही किया जा रहा है । विभाग द्वारा उन बड़े नामो का खुलासा ना कर कही उन सफेदपोश लोगो को बचाने का प्रयास तो नही कर रही है ।

कार्यवाही के नाम पर होती है सिर्फ खाना पूर्ति –

आये दिन इस क्षेत्र में बेशकीमती सागौन की तस्करी करते अंतराज्यीय तस्कर वन विभाग के हत्थे चढ़ते ही रहते हैं । किंतु ठोस कार्यवाही के अभाव में हमेशा बच निकलने में कामयाब हो जाते हैं । इस कारण इन तस्करों के हौसले बुलंद हैं । इस मामले पर भी विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही किये जाने पर सस्पेंश बना हुआ है । हर बार की तरह इस बार भी कड़ी कार्यवाही के अभाव में तस्कर बच कर ना निकल जाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *