25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा डिजीटल इंडिया सप्ताह सायबर क्राइम से बचने एवं डिजीटल ट्रांजेक्शन सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

बीजापुर :- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो एवं योजनाओं का व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अर्न्तगत भारत सरकार द्वारा डिजीटल माध्यमो से जोड़ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाले डिजीटल इंडिया सप्ताह के बारे में चर्चा करते हुए एनआईसी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसमें भारत के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण, स्कूल, कॉलेजों में की जाने वाली गतिविधि, डिजीटल ट्रांजेक्शन, बैंक सखी द्वारा ट्रांजेक्शन सहित ग्रामसभा आयोजित कर सायबर ठगी से बचाव एवं डिजीटल माध्यमों का उपयोग करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं डिजीटल इंडिया सप्ताह के दौरान शिविर लगाकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग अर्न्तगत 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन होना है। कलेक्टर ने वजन त्यौहार का व्यापक रूप से स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार दीवार लेखन, मुनादि इत्यादि कराने को कहा वजन त्यौहार के माध्यम से शतप्रतिशत बच्चों का वजन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्मी खाद का उठाव, धान के बदले अन्य फसल, सुगंधित धान, मिलेट बीज का वितरण एवं किसानों द्वारा धान के बदले अन्य फसलों का रोपण किए जाने की पुष्टि करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन कर कुपोषण मे कमी लाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती करने, नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती स्कूल जतन योजना, जाति प्रमाण पत्रो के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने, मौसमी बीमारियों के रोकथाम, हाट-बाजार क्लीनिकों का बेहतर संचालन, ज्यादा से ज्यादा मलेरिया जांच करने, प्रसव पूर्व जांच शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का करने सहित बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित न हो पाने वाले गांवो के गर्भवती महिलाओं को निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों के प्री बर्थ वेटिंग रूम में रखने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए व्यापक रूप से विभागीय अमला कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन्म-मृत्य पंजीयन का अर्न्तविभागीय समन्वय समिति का बैठक भी रखा गया। जिसमें कलेक्टर कटारा ने जिले में जनवरी से जून तक पंजीयन की स्थिति से अवगत होकर सभी अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र नवजात शिशुओं का डिस्चार्ज के दौरान अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए। वहीं जिले के लिंगानुपात, मृत्यु दर, जन्म दर, एवं भू्रण हत्या जैसे विषयों पर समीक्षा किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु पंजीयन के अर्न्तविभागीय समन्वय समिति के सदस्यों को शतप्रतिशत जन्म-मृत्यु के प्रकरणों को पंजीयन कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *