कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर हितग्राहियों से की चर्चा
राशन वितरण संबंधी जानकारी ली
बीजापुर – कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा चेरपाल स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर राशन वितरण की जानकारी ली जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि चावल, शक्कर एवं चना का वितरण किया जा रहा है। चेरपाल स्थित दुकान में तीन दुकाने संचालित हो रही है। जिससे ग्रामीणों को राशन मिलता है। मौके पर उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत पालनार ने बताया कि 5 किलोमीटर दूर ग्रामीण पालनार से चेरपाल राशन लेने आते है। सड़क सुविधा नही होने के कारण पालनार में राशन दुकान नही है। कलेक्टर कटारा ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं से अवगत होकर सुलभतापूर्वक राशन उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू उपस्थित थे।