चौपाल लगा कर विधायक ने सुनी तीन गांवों के ग्रामीणों की समस्या, पीढ़ियों से काबिज 171 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण
बीजापुर :- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत पेद्दाकोडेपाल, तुमनार एवं मूसालूर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, वही पीढ़ियों से वन-भूमि में क़ाबिज़ पेद्दाकोडेपाल, तुमनार एवं मूसालूर ग्राम पंचायतों के पात्र 171 हितग्राहियों को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने वन-अधिकार पट्टा वितरण करने के साथ ही 57 लाख रुपए से अधिक के लागत से बनने वाले तीन तालाब का भूमि पूजन एवं 19.90 लाख रुपए की लागत से बनी आर॰सी॰सी॰ पुलिया का लोकार्पण किया गया। वही ग्राम पंचायत पेद्दाकोडेपाल को ज़िला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र विकास निधि से एक पानी टैंकर प्रदाय किया। सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश सरकार भूमिहीन लोगों को गाँव-गाँव जाकर वन-अधिकार पट्टों का वितरण कर रही है और आने वाले दिनों में हर एक पात्र हितग्राही को वन-अधिकार पट्टों का वितरण पात्र हितग्राहियों के गाँव जाकर किया जाएगा।”
इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य प्रवीण पोंदी, सरपंच लखमी कुड़ियम, उपसरपंच ब्रिज राना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, पटेल लखमू तेलम के अलावा बढ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।