स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संविदा भर्ती हेतु भृत्य एवं चौकीदार के पदों की परीक्षा 24 अक्टूबर को


बीजापुर  –  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवापल्ली, भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में  निम्नानुसार संविदा, प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों, कर्मचारियों की व्यवस्था किये जाने हेतु प्रधान पाठक प्राथमिक स्तर, सहायक शिक्षक (विषय-विज्ञान, गणित, हिन्दी, कला) प्रधान पाठक माध्यमिक स्तर शिक्षक, (विषय-कला, अंग्रेजी, गणित,विज्ञान) व्याख्याता (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, कला, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक,रसायन एवं कामर्स) एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (जीव विज्ञान, भौतिक , रसायन) व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रन्थपाल, सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03, भृत्य, चौकीदार की संविदा, प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 21 जून 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें दिनांक  21 जून 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरान्त पात्र- अपात्र, अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर भृत्य एवं चौकीदार के परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, कक्षा 8वीं में A     ग्रेड हो अथवा 81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को परीक्षा में शामिल किया गया है। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के गैरशैक्षणिक पद भृत्य एवं चौकीदार के संविदा पदों की भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः 12 बजे से 3 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में आयोजित होगी। अभ्यर्थी को निर्धारित समय से 2 घण्टा पूर्व (समय प्रातः 10 बजे) कोई एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षा हेतु उपस्थित होना होगा। दिए गए निर्देशों के आधार पर दस्तावेज लाना अनिवार्य है। इस दस्तावेजों के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जावेगा एवं चयन प्रक्रिया से अभ्यार्थी बाहर हो सकता है। परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों को सूची एवं विस्तृत परीक्षा का कार्यक्रम की पूरी जानकारी WWW.bijapur.gov.in  में अपलोड की गई है। उक्त जानकारी का अभ्यर्थी अवलोकन करे परीक्षा से संबंधित सूचना पृथक से प्रेषित नही की जावेगी। यदि अभ्यर्थी उक्त निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित परीक्षा हेतु उपस्थित नही होता है इन्हें पुनः मौका नही दिया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी अभ्यर्थी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *