शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली,शहीद परिवारो को श्रीफल एवं साल भेंठ कर किया गया सम्मान
बीजापुर :- जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर 2021 को आयोजित शहीद स्मृति दिवस पर (1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक) सम्पूणर् भारत मे सशस्त्र एवं अर्द्धसैनिक बल के शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी जाती है । उक्त अवधि में कुल 377 जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किये, छत्तीसगढ से कुल 32 जवान शहीद हुये, जिला पुलिस बल बीजापुर से 01 उनि, 03 प्रधान आरक्षक, 04 आरक्षक एवं 003 सहायक आरक्षक शहीद हुये । पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा शहीद जवानों की नामावाली का वाचन किया गया, नामावली के वाचन उपरान्त नामावली शहीद स्मारक को अपिर्त की गई, शहीदों की याद में 02 मीनट का मौन धारण करने के उपरान्त शहीदों को सलामी दी गई । इसके उपरान्त समस्त क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी सहित समस्त अधिकारी/ कमर्चारी, जनप्रतिनिधि एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद स्मारक पर रिथ एवं पुष्प अपर्ण किया गया । श्रद्धांजली उपरान्त विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उप महानिरीक्षक केरिपु एवं पुलिस अधीक्षक शहीद परिवार से मिलकर हुये उन्हे सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं साल भेंट किया गया । शहीद परिवार को उनके स्वत्वों के भुगतान के सबंध में जानकारी लेते हुए विश्वास दिलाये की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे अपनी समस्याओं से अवगत करावे, आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु जो भी यथासंभव प्रयास होगा किया जायेगा । शहीद परिजनों के बच्चों को छात्रवृति हेतु शासन के योजनाओं के लाभ हेतु सबंधित लिपिक को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र शिक्षा विभाग को भरकर दिये जाने हेतु निदेर्शित किया गया । जिला बीजापुर अन्तगर्त निवासरत शहीद जवान जिन स्कूल में शिक्षा ग्रहण किये है उन स्कूलों उसूर, नैमेड़, भैरमगढ़, मिरतुर, कुटरू, गंगालूर में शहीदो को श्रद्धांजली दी गई ।