गम्भीर अपराधों में शामिल दो माओवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,थाना तरेर्म, एसटीएफ, केरिपु 168, 153 की संयुक्त कायर्वाही
बीजपुर :-जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 21.10.2021 को थाना तरेर्म से जिला बल, एसटीएफ और केरिपु 168 व 153 की संयुक्त पाटीर् रेंगमपारा की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान थाना तरेर्म क्षेत्रान्तगर्त रेंगमपारा से 02 माओवादी ओयाम जोगा(मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) पिता ओयाम नन्दा उम्र 40 वषर् साकिन तरेर्म थाना तरेर्म एवं पूनेम देवा उफर् रामा(मिलिशिया कमाण्डर) पिता पुनेम सोमा उम्र 24 साकिन तरेर्म थाना तर्रेम को पकड़ा गया । पकडे गये माओवादी ओयाम जोगा, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 19.11.2019 को तरेर्म कुरसमपारा के 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल, दिनांक 11.12.2019 को सुनिल पोस्ट पर फायरिंग करने, दिनंाक 27.02.2020 को पुलिस पाटीर् पर मण्डीमरका और तरेर्म में मध्य जंगलों मे फायरिंग करने, दिनांक 16.10.2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर् पर फायरिंग करनें की घटना में शामिल था । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तरेर्म में 04 स्थाई वारंट भी लंबित है । माओवादी पूनेम देवा उफर् रामा थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तगर्त दिनांक 02.11.2016 को पुलिस पाटीर् पर बोटेंग तुंगनाला के पास आईईडी विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनंाक 30.10.2017 को तरेर्म और सुनिल पोस्ट के मध्य मागर् पर आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 13.05.2018 को ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगलों में पुलिस पाटीर् पर फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 20.01.2019 को बासागुड़ा और सारकेगुड़ा के मध्य पुलिस पाटीर् को नुकशान पहुचाने के लिये आईईडी लगाने की घटना में शामिल, दिनांक 16.10.2020 को कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के मध्य जंगल में पुलिस पाटीर् पर फायरिंग करनें की घटना में शामिल था । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तरेर्म में 05 स्थाई वारंट लंबित है । पूनेम देवा के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से गिरफ्तारी के लिय 10000/- का ईनाम भी घोषित है । उपरोक्त के विरूद्ध थाना तरेर्म में वैधानिक कायर्वाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।