बकायेदारों पर बिजली विभाग सख्त,काटा जा रहा कनेक्शन
बिजली विभाग ने सरकारी कार्यालय एवं बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
छोटे कापसी – बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दो हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।
इस बाबत विद्युत विभाग पखांजुर डिवीजन के अभियंता राम कुमार चौहान ने बताया कि बिजली विभाग सभी सरकारी विभाग व बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि पखांजुर डिवीजन अंतर्गत लगभग 03 करोड़ रुपये से भी अधिक का बिजली बिल बकाया है। एक दो रोज में सभी ऐसे कनेक्शन कटे जाएगा जो सालों से बिल का भुगतान नही किये है। सभी सरकारी विभाग एवं बिजली का व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अब तक लगभग दर्जनभर सरकारी कार्यालय जनपद पंचायत,नगर पंचायत,दूरसंचार (बीएसएनएल) एवं ग्राम पंचायतों व उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इसके बाद बिजली का घरेलू उपभोग करने वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के साथ कनेक्शन के काटने का चर्चा अलग से राशि जमा करना पड़ेगा,तभी कनेक्शन जोड़ा जाएगा। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी। बता दे कि विभाग के बिल बकाया के चलते इस वर्ष दीपावली में अधिकारी,कर्मचारियों को बोनस नही दिया गया।
कापसी पंचायत के पंप हाउस के कटे कनेक्शन,पानी सप्लाई बंद
ग्राम पंचायत छोटे कापसी के पंप हाउस का कनेक्शन को कटा गया,कापसी में पानी के लिए मचेगा हाहाकार,विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कापसी में दो थिरि फेस कनेक्शन है दोनों बिल मिलाकर लगभग 07 लाख पचास हजार रुपये बिल बकाया था पिछले महीने दोनों बिल में 65-65 हजार करके 01 लाख तीस हजार रुपये जमा कराया गया था आज की स्थिति में 06 लाख बीस हजार के आसपास का बिल बकाया है। अधिकारी ने बताया कि पटाये जाने पर ही कनेक्शन जोड़े जाएंगे। कापसी ग्रामीण राजेश साहा,राजू हीरा,दीपक साहा,आशुतोष विस्वास,अमित सरकार ने बताया कि हर महीना ग्राम पंचायत का ठेकेदार बाशु व्यापारी प्रति नल कनेक्शन 120 रुपये लेता है। हम सभी कापसी के ग्रामीण हर महीने पैसा बराबर देते है तो बिजली बिल बकाया क्यों होता है। इसकी जांच होने चाहिए।