तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री ने की घोषणा, आंदोलनरत किसानों को खेतों में लौटने का किया अपील
नईदिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान इस दौरान गुरु नानक देव की जयंती पर देश वासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा, आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है, इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की। ज्ञात हो कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं ।