पेट्रोल, डीजल में वेट टेक्स कम करने की मांग को लेकर भाजपा सांसद ने किया चक्का जाम
कांकेर :- प्रदेश भूपेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के रेट में वेट टैक्स कम नहीं करने के विरोध में कांकेर सांसद मोहन मंडावी के नेतृत्व में दिनांक शनिवार 20 नवम्बर को कांकेर शहर के ऊपर नीचे रोड में बड़ी संख्या में भाजपाइयों के साथ राज्य सरकार के वेट कम करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया ।
इस दौरान कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि.. केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल के रेट में ₹5 और डीजल के रेट में ₹10 रुपये कम कर जनता को राहत दिया है। किंतु भूपेश सरकार के अड़ियल रवैया के कारण पेट्रोल डीजल के रेट कम नहीं किया गया है ,इसी प्रकार प्रदेश सरकार के द्वारा अन्य लोक कल्याणकारी मुद्दों पर भी छल किया जा रहा है । सांसद मोहन मंडावी में प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए घोषणा पत्र को शीघ्र पूरा करने को कहा।
इस अवसर में पूर्व विधायक सुमित्रा मार्कोले ,अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लाठिया, प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष आलोक ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, राजीव लोचन सिंह , निर्मला नेता, देवेंद्र भाऊ, संजय सिन्हा, महेश जैन , प्रकाश जोतवानी श्री दीपक खटवानी, राधे लाल नायक हीरा मरकाम सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।