
केंद्र की गलत नीतियों और बढ़ती मंगाई को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे कांग्रेसी

कांग्रेस की नीति रीति से प्रभावित होकर 28 सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश
सुकमा :- रविवार सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी जी बड़ेसट्टी में जन जागरण अभियान के के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन जागरण अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारणा आज देश के जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है, पेट्रोल डीजल के दाम 100 रूपये के पार हो चुका हैं, जिसकी वजह से आज खाने-पीने के सामानों की मूल्य वृद्धि हो रही है। वहीं महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गया है कि गरीब का जीना दूभर होता जा रहा है, उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री व स्थानीय विधायक कवासी लखमा , के मार्गदर्शन में कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं आज सुकमा जिले के बड़ी संख्या में बंद स्कूलों को खोलने का काम किया है, वही अति संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है आज ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचने का काम कर रही है, जल्द ही आप लोगो के क्षेत्र में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचेगा। वहीं स्कूल कि जहां-जहां समस्या थी यह समस्या भी दूर हो चुकी है इसके अलावा आंगनबाड़ी के माध्यम से भी कुपोषण दूर किया जा रहा है, प्रदेश सरकार द्वारा घर घर नल जल योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की मुहिम चला रखी है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीते 1 वर्ष तक किसानों को सड़क पर धरना करना पड़ा। किसानों के खिलाफ जो काले कानून लाए थे उन्हें अंततः वापस लिया। इस तरह की तानाशाही केंद्र की भाजपा सरकार को आने वाले समय में देश की जनता सबक जरूर सिखाऐगी। इस कार्यक्रम के अंत मे सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के सामने सीपीआई के 28 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया, सभी नव प्रवेशी सदस्यों को स्वागत करते उन्हें पार्टी में शामिल किया। सभी को पार्टी हित में कार्य करते हुए ग्रामीणों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचने की अपील की।