
आगामी निकाय चुनावों में होने वाली हार के डर का बहाना ढूँढने में लगे है पूर्व विधायक महेश गागड़ा- लालू राठौर
चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन स्वयं पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने किया- लालू राठौर
बीजापुर :- ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के ज़िला अध्यक्ष लालू राठौर ने पूर्व विधायक महेश गागड़ा के चुनाव आचार सहिंता उल्लंघन के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालों तक लगातार ज़िला प्रशासन का दुरुपयोग करने वाले पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने स्वयं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है वे स्वयं भैरमगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को बुला कर बिना प्रशासन के अनुमति से पार्टी की बैठकें और सभा कर रहे है और पार्टी सम्बन्धी गतिविधियाँ भी संचालित कर रहे है जो आदर्श आचार सहिंता का सीधा सीधा उल्लंघन है।
भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा के पास ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं जिसे लेकर वे लोगों के पास वोट माँगने जाए इसीलिए वे अपनी हार से बचने के लिए रोज़ नए नए बहाने ढूँढने में लगे हुए हैं। क्षेत्र की जनता भाजपा और भाजपा नेताओं के झूठ, जुमले, बहाने और अफ़वाहों को अच्छी तरह समझ चुकी है यही वजह है कि लोग भाजपा को पूरी तरह नकार चुके है। प्रदेश में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है तब से कांग्रेस पार्टी, प्रदेश के मुखिया व किसान पुत्र भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में बीजापुर के लोगों में एक नया विश्वास और भरोसा जागा है। यही कारण है कि लोग लगातार कांग्रेस की नीति-रीति से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। अपनी जनाधार पूरी तरह खो चुके भाजपा नेता और पूर्व विधायक महेश गागड़ा इसे पचा नहीं पा रहे है।