बड़ी खबर :- पुलिस माओवादीयों के बिच मुठभेड़, सात हार्डकोर माओवादी ढेर, हथियार भी बरामद
बीजापुर :- जिले की सीमा से लगे तेलंगाना राज्य के मुलगु जिले के एटूनागरम थाना क्षेत्र के जंगलों में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फ़ोर्स के साथ माओवादीयों की मुठभेड़ हो गई है, इस मुठभेड़ में जवानों ने सात हार्डकोर मौवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है वहीं बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किये जाने की खबर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के एटूनागरम थाना क्षेत्र के जंगलों में माओवादीयों की उपस्थिति की सुचना पर ग्रेहाउंड फ़ोर्स को गश्त सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया था। इसी अभियान के दौरान रविवार 01 दिसम्बर की सुबह चल्पका के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में जवानों ने सात माओवादीयों को मार गिराने के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
मुठभेड़ मे मारे गए माओवादीयों में TSCM (सचिव नरसापेट एरिया) कुरसन मंगू उर्फ़ पापन्ना, DVCM एगोलपु मलैया उर्फ़ मधु (सचिव एटूनागरम, महादेवपुर ), ACM मुसाकी देवा, मुसाकी जमुना, पार्टी मेंबर जयसिंह, किशोर और कमलेश शामिल हैं। इनके पास से 2 नग AK47, G3 रायफल, 303 रायफल, इंसास और SBBL रायफल बरामद किया गया हैं।