![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220215-WA0010.jpg)
जेसीसीजे जिलाध्यक्ष ने की इंजीनियर व राजमिस्त्री को रिहा करने नक्सलियों से किया अपील
बीजापुर :- बीते 10 फरवरी को बेदरे क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा अगवा किये गये एक निजी कंपनी के इंजीनियर व एक राजमिस्त्री का पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई खबर नहीं लगी है। अपहृत इंजीनियर की पत्नी अपने पति की सकुशल रिहा के लिए लगातार मार्मिक अपील कर रही है।
जेसीसीजे के बीजापुर जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने अपहृत इंजीनियर व राजमिस्त्री सकुशल रिहाई की अपील नक्सलियों से की हैं। जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने कहा कि इंजीनियर अशोक पवार अपने परिवार जीवन यापन के लिए यहां आकर काम कर रहे थे। इसमें वे किसी भी तरह से कसूरवार नहीं हैं। झाड़ी ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे मानवता का परिचय देते हुए इंजीनियर व राजमिस्त्री को रिहा कर दें। उनके बगैर उनकी पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। उनकी वेदना को देखते हुए इंजीनियर व राजमिस्त्री को सकुशल रिहा कर दें।