सहायक आरक्षक के अपहरण और हत्या में शामिल माओवादी गिरफ्तार, कुटरू थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
बीजापुर :- जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सोमवार 14 फरवरी को कुटरू थाना से जवान गश्त सर्चिंग पर केतुलनार की ओर निकली हुई थी, इसी दौरान केतुलनार से एक माओवादी बुधरु ताती उम्र 30 वर्ष को पकड़ा गया । पूछ ताछ के दौरान उसने अपना जुल्म कबूल किया ।
पकड़ा गया माओवादी बुधरु ताती 21.06.2017 को पिथुम्पारा केतुलनार से सहायक आरक्षक का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था । पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध थाना कुटरू में एक स्थाई वारंट भी लंबित था । उक्त माओवादी के खिलाफ थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही पश्चात न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।