अपहृत इंजीनियर और राजमिस्त्री को रिहा करने विधायक विक्रम मंडावी ने किया माओवादियों से अपील

बीजापुर :- जिले के बेदरे थाना क्षेत्र से माओवादियों ने एक निजी कम्पनी के इंजीनियर और राजमिस्त्री का अपहरण कर लिया है , जिनका 6 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की जानकारी नही मिल पाई है । इंजीनियर की पत्नी अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने पति अशोक पवार को रिहा करवाने जंगलों की खाक छान रही है ।

बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने अपहृत इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आनन्द को शकुशल रिहा करने करने की माओवादियो से अपील किया है । विक्रम मंडावी ने अपील में कहा है कि इंजीनियर अशोक पटेल और राजमिस्त्री अपने परिवार का पालन पोषण के लिए काम करने आये थे, उनका कोई दोष नही है । माओवादी मानवता का परिचय देते हुए और परिवार की परेशानी को समझते हुए इंजीनियर और राजमिस्त्री को शकुशल रिहा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *