गौ तस्करी मामले में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के निर्देशन में बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा घटना स्थल तिमेड़

भोपालपटनम :- जिले की अंतिम सिमा पर स्थित तिमेड नाका में शनिवार 10 जून 2023 को ग्रामीणों ने अवैध रूप से गौ तस्करी कर रहे वाहन को पकड़ा था । जब ग्रामीणों ने तलाशी लिया तो भूखे प्यासे मवेशियों से वाहन भरा हुआ था, वहीं तीन मवेशियों की मौत हो चुकी थी । वाहन चालक और साथी मौका देख घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गए थे ।

खबर की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री के निर्देशन पर रविवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल तिमेड़ के लिए निकला और वहाँ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिला उपाध्यक्ष ने शासन-प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लागये। रायडू ने कहा कि प्रशासन और विधायक गौ तस्करी में संलिप्त हैं। जिस तरीके जिले की पूरी जनता को इस बात की जानकारी है कि पिछले दो दिनों से भोपालपटनम के दौरे पर है।घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर विधायक रहते हुए वहाँ जाकर गायों की स्तिथि पर चिंता न करना और जो भी प्रशासन के लोग इस मुहिम में शामिल है। उन पर कार्यवाही के लिए चुप्पी साधना कहीं न कहीं गौ तस्करी में विधायक और प्रशासन की संलिप्तता दर्शाता हैं।आगे रायडू ने कहा कि प्रशासन के लोगों द्वारा गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था नही की गई।जिसके चलते तीन गायों की मृत हो गई। और गायों को गौठान में लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक की पटनम का दौरा महज दिखवा पीछे का खेल कुछ और हैं।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिला राम राना,घासी राम नाग,जागर लचमैया,दयाशंकर पटेल,पेद्दा पुली संतोष,मंडल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम,अरविंद पुजारी,गोविंद कुमरे,रिंकी परस्ते,रजन्ना उद्दे,पुष्पा सिन्हा,पूजा पोन्दी,ज्योति,नंदनी,संगीता सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *