नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ को मिला करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा ने वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

4 सौ से अधिक हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण


पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र पामभोई के नाम पर नव निर्मित मिनी स्टेडियम का हुआ लोकार्पण

बीजापुर :- छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में आयोजित विकास कार्यो की सौगात कार्यक्रम को मोबाईल कॉल के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए। कहा कि जब-जब बीजापुर आने का कार्यक्रम बनता है तब-तब मै पहुंच जाता हूं, किंतु मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाया इस बात का मुझे अफसोस है। मंत्री लखमा ने 16 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो की सौगात मिलने पर भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मंशानुसार हम बीजापुर में सभी बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं, विगत साढ़े चार सालों में बिजली, पानी, सड़क, अद्योसंरचना, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं का विस्तार किया है। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीण, गरीब, किसान, आदिवासी, महिलाएं, युवा, बेरोजगार सभी को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। आज किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 25 सौ रुपए धान का कीमत मिल रहा है। कर्जमाफी से किसान आर्थिक बोझ और कर्ज से मुक्त होकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। वर्तमान खरीफ वर्ष में प्रति एकड़ 15 के बजाय 20 क्विंटल धान खरीदने के फैसले से किसान खुशहाल नजर आ रहे है। इसी तरह भूमिहीन कृषक न्याय योजना का विस्तार गांव के अलावा नगर पंचायत को भी शामिल करने से प्रतिवर्ष सात हजार रूपए मजदूरों को मिल रहा है, गायता, पेरमा, पूजारी को भी इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता से बेरोजगार युवाओ को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गौठान, महात्मा ग्रामीण औद्यौगिक पार्क के माध्यम से महिलाएं आत्म निर्भर बनकर आजिविका की गतिविधियों से जुड़ गई है। मंत्री लखमा ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को खोलने से बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों की बच्चे, शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। मंत्री लखमा ने कहा कि हम सभी प्रकार के बुनियादि सुविधाओं को बढ़ाने और भी बेहतर ढंग से प्रयास करेंगे और अंतिम व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि सुदूर क्षेत्र होने और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मैदानी अमला शासन और प्रशासन मिलकर विकास को नई गति दे रहे हैं। जहां शासन-प्रशासन के पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन, अस्पताल एवं बंद स्कूलों को खोला गया है। संड्रा, केरपे सहित विभिन्न अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बुनियादि सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है। जिले में ऐसे कई गांव और पंचायत है जहां राशन लेने के लिए दो दिनों तक सफर तय करना पड़ता था वहां उनके मूल पंचायतों में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सड़क, बिजली, पुल-पुलिया सहित शिक्षा के क्षेत्र में बंद पड़े स्कूलों का पुनः संचालन, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बेहतर शिक्षा सहित बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष कामेश्वर गौतम सहित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगो को प्रेरित किया।
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के विकास एवं बुनियादि सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए और भी बेहतर कार्य करने की बात कही विपरीत परिस्थितियों में मैदानी अमला द्वारा शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम योगदान रहता है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। भविष्य में और भी बेहतर ढंग से जिले के विकास में कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने 16 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो की सौगात दी। जिसके अर्न्तगत 1 करोड़ 5 लाख रूपए से नवनिर्मित मिनी स्टैडियम जिनका नामकरण पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री राजेन्द्र पामभोई के नाम से रखा गया है, जिसका लोकार्पण किया। इसी तरह 4 करोड़ 36 लाख की लागत से रालापल्ली -भोपालपटनम समूह जल आवर्धन योजना अर्न्तगत पाईप लाईन विस्तार एवं टंकी निर्माण सहित सीमेंट, कांक्रीट सड़क, बाऊड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 05 में आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड क्रमांक 04 एवं 08 में हाट-बाजार में नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 13 में नये सड़क, वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में इसी तरह विभिन्न सीसी सड़क, नाली, सामुदायिक भवन निर्माण सहित कुल 27 कार्यो का लोकार्पण किया एवं 52 लाख रूपए से निर्मित होने वाले 5 कार्यो का भूमिपूजन किया गया। वहीं भैरमगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में 4 करोड़ 79 लाख की लागत से कुल 23 कार्यो का लोकार्पण एवं 3 करोड़ की लागत से कुल 25 कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में 4 सौ से अधिक हितग्राहियों को विभागीय योजनार्न्तगत सामग्री वितरण किया गया। जिसमें 50 छात्राओं को साईकिल वितरण, 25 शहरी एवं 186 ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को पट्टा, वितरण, मत्स्य विभाग अर्न्तगत जाल एवं आईस बाक्स, राशन कार्ड, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, बीज मिनीकिट, सामाज कल्याण विभाग अर्न्तगत डीजल पंप, बीज, मिनीकिट, राजीव गांधी आश्रय योजनार्न्तगत पट्टा वितरण आयुष्मान कार्ड आरबीसी 6-4 के अर्न्तगत सहायता राशि चेक वितरण सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया गया। वहीं बीजापुर जिले के सभी ब्लाकों को 1-1 नग शव वाहन प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चांपा, छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य इम्तियाज खान, भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ ब्लाक जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोर्राम, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधिगण, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीएस नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, तहसीलदार सुर्यकांत घरत, सीईओ जनपद पंचायत बीएस गौतम, सीएमओ नगर पंचायत बीआर सोनबेर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *