आवापल्ली में विक्रम शाह मंडावी के हाथों 39 गाँव के 419 हितग्राहियों को मिला वन-अधिकार पट्टा

बीजापुर;- ज़िले के सुदूर उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने उसूर ब्लॉक के 39 गाँव के 419 लोगों को वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया। ऐसा पहली बार हुआ कि विक्रम शाह मंडावी ने 39 गाँव के 419 पात्र हितग्राहियों को वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार जन-भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है यही कारण है कि पीढ़ियों से क़ाबिज़ लोगों को वन-अधिकार पट्टे दिए जा रहे है अब इन ज़मीनों में बिना किसी दबाव के आसानी से कृषि कार्य किए जा सकेंगे। गाँव में सड़क, बिजली और पानी गाँवों में रह रहे लोगों के माँग के अनुसार गाँव तक पहुँचा रहे है बंद स्कूल को लगातार खोला जा रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुँचाने के मक़सद नए अस्पताल भी खोले जा रहे है उसूर ब्लॉक के लोगों को अब उच्च शिक्षा यही मिल सकेगी उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाते हुए आवापल्ली में नवीन कालेज की स्थापना भी हो गई है। आने वाले दिनों में और वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा।”
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, उपाध्यक्ष श्रीनिवास बिराबोईंना, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती रत्ना सोडी, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, सुखदेव नाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुकलू पुनेम के अलावा उसूर ब्लॉक के सभी जनपद सदस्य सभी सरपंच, पंच के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *