भाजपा के 10 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायक विक्रम मंडावी ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर कराया पार्टी प्रवेश

बीजापुर :- सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय भैरमगढ़ में बीजापुर ज़िले के नेलसनार क्षेत्र के केतुलनार ग्राम से 10 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं बीजापुर के विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है उन्हें विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस नेताओं ने फूल माला व कांग्रेस का गमछा पहनाकर 10 भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करवाया है। भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से उदय सिंह ठाकुर, प्रभुनाथ ठाकुर, सोनदेव यादव, रमेश कड़ती, जोगा कड़ती, अंकित कड़ती, लोचन कर्मा, बलराम नाग, सुकुराम हेमला और लक्षमण नाग आदि शामिल है।

एक सवाल के जवाब में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “भाजपा विकास के नाम पर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए केवल नकारात्मक राजनीति करती है जबकि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी और किसानों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास के लिए काम करती है यही कारण है कि कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।”

प्रवेश के दौरान ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, ज़िला मंडी उपाध्यक्ष नकुल ठाकुर, हीरालाल मंडावी, नगर पंचायत भैरमगढ़ की अध्यक्ष सुखमती माँझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसूर के अध्यक्ष सुकलु पुनेम, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान, युवा कांग्रेस के एजाज़ सिद्दीक़ी, अभिषेक ठाकुर, एनएसयूआई के जगदेव यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *