नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मी निकालेंगे नियमितीकरण रथ यात्रा

बीजापुर :- जिले के संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के घोषणा पत्र पर अब तक अमल नहीं करने व कर्मचारियों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नितमयमित करने का वादा करते हुए घोषणा पत्र जारी किया था, किंतु साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अमल नही किया जाना दुर्भाग्यजनक है । समय समय पर मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा और मीडिया के माध्यम से इस सम्बंध में अपनी सहमति जताई है गई किंतु प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों के लिए यह निराशा का विषय है कि आज तक सरकार नियमितीकरण के सम्बंध में किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नही की गई है ।

नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री सहित शासन का ध्यान मांगो के प्रति आकृष्ट करने एवं अनुपूरक बजट में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे धरना, रैली कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *