कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

बीजापुर :- गुरुवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे व ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप के समक्ष भारतीय जानता पार्टी के 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेते हुए नवप्रवेशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि “पंद्रह सालों तक भाजपा ने हमसे काम लिया लेकिन विकास के नाम पर गाँवों में कुछ भी काम भाजपा ने नहीं किया, जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तब से गाँवों में विकास हो रहा है।” भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वाले भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का कांग्रेस नेताओं ने फूल माला एवं कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया है।
वहीं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के लोग लगातार कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश कर रहे है इससे पार्टी को और मज़बूती मिलेगी।

इस दौरान पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, विधायक प्रतिनिधि जगबंधु माँझी, प्रवीण उद्दे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, ज़िला महामंत्री जितेंद्र हेमला, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, सुखराम कुडियम के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *