सांसद बैज व विधायक कश्यप ने दिए 231 लोगों को वन अधिकार पट्टे



भानपुरी :- बस्तर के सांसद दीपक बैज और नारायणपुर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के 231 वनवासियों को वन अधिकार पट्टे प्रदान किए। ये लोग वर्षों से वन भूमि पर काबिज हैं। वहीं अनेक जगहों पर देव स्थल निर्मित हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजना का लाभ इन हितग्राहियों को मिला है।
सांसद श्री बैज और विधायक श्री कश्यप ने शुक्रवार को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशरपाल में 82, मुरकुची में 10, सोरगांव में 12, विश्रमापुरी में 67, जामगांव में 15 और ग्राम बाकेल में 48 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आदिवासियों और वनवासियों के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही है। इन वर्गों के हित में हमारी सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं। इसी के तहत आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया है। अब वन अधिकार पट्टा मिल जाने से आप लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वन अधिकार पट्टा से आप लोग अपना धान भी बेच सकेंगे।विधायक श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। चाहे बेरोजगारी भत्ता हो या धान का समर्थन मूल्य, वृद्धावस्था पेंशन, उच्च शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य ऐसी कई सारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच रहा है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार से आमजन काफी खुश है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल, जनपद सदस्य निलय कश्यप, महेंद्र पांडे, अचल वाजपेयी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी, जनपद सदस्य सावित्री यादव, रूपनाथ यादव, मुंदिया पटेल, महादेव, शंकर कश्यप, मोतीराम वैद्य, रघुनाथ, रामदया बघेल, जागेश्वर सिन्हा, नरेंद्र नाथ, बलराम, कामेश्वर, शिवनाथ, राजू बघेल, बलराम,हीरासिंग, नीलधर कश्यप, अन्य ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *