![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210929-WA0203.jpg)
नगर में स्थित सभी पुराने शासकीय भवनों का विधिवत सीमांकन कर अवैध कब्जा हटाकर उचित रखरखाव करने की कार्यवाही करें – सीपीआई
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210929-WA0203-1.jpg)
बीजापुर :- बुधवार 29 सितम्बर को सीपीआई का एक प्रतिनिधि मंडल बीजापुर तहसीलदार उमेश पटेलजी से मुलाकात कर बीजापुर नगर के अंदर अनेक शासकीय भवन निर्मित है जिसमे वर्तमान में कहीँ कहीँ कर्मचारी निवासरत हैं तो कुछ भवन आज भी जर जर स्थिति में खाली पड़े हैं।पर इन भवनों के अगल बगल के भूमियों पर नगर के रसूखदारों के द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध रूप से भवन बनाया गया हैl तत्पश्चात उसी भवन से लगे शासकीय भवनों में भी कब्जा किया जा रहा है जो कि गलत है ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनो में नगर के सभी शासकीय भवनों को रसूखदारों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने से इनकार नही किया जा सकता है।
इन सारे मामले में भाजपा के 15 साल शासन किए पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है।सीपीआई ने अतिक्रमण के दस्तावेजजों के सात शिकायत तहसीलदर से शिकायत करते हुए सीपीआई माँग करती है कि नगर में स्थित सभी पुराने भवनों का विधिवत सीमांकन कर अवैध कब्जा हटाकर उचित रखरखाव हेतु कार्यवाही करें।
अन्यता आने वाले दिनों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई बीजापुर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।