गौ तस्करों पर विधायक व प्रशासन मेहरबान अब तक ना जब्ती बनी और ना ही हुई एफआईआर – मुदलियार
बीजापुर – जिले के तिमेड़ में शनिवार को ग्रामीणो ने गौ तस्करी करते हुए गाड़ी को पकड़ा था जिसमे 50 से ज्यादा गायें थी जिसमे तीन गायों की मौत हो चुकी थी लेकिन तस्करों पर प्रशासन कार्यवाही करने से बच रही है, जिससे प्रश्नचिन्ह उठना लाजमी है । इस मामले पर भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने विधायक के संरक्षण में प्रशासन की मिलीभगत से तस्करी होने का गंभीर आरोप लगाया है।
मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गौ तस्करी में विधायक की संलिप्तता प्रतीत हो रहा है, भोपालपट्टनम में होते हुए भी विधायक कार्यवाही न करवाकर पिकनिक पार्टियों में मस्त और व्यस्त हैं ग्रामीणों के सूचना के बावजूद भी प्रशासन पहुंची और ना ही विधायक। विधायक की मौन सहमति यह दर्शाता है कि गौ तस्करों को इनका समर्थन है कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत है, इसलिए गौ तस्करी का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है, बावजूद कोई कार्यवाही न करना कई सवालों को जन्म देता है । गौ तस्करों पर विधायक और प्रशासन मेहरबान हैं।
श्रीनिवास ने आगे कहा है कि एक ओर फ्लॉप गोठनो में गौ सेवा देख रेख की बात सरकार प्रशासन करती है लेकिन कल पकड़े गए तस्करों पर कार्यवाही क्यों नही जबकि भूखे प्यासे परहकर तीन गायों को मौत हो चुकी है वही अन्य के लिए भी चारा व पानी की व्यवस्था तक तत्काल में प्रशासन नही करा पाई। मुदलियार ने बताया कि जब इस विषय पर आला अधिकारियों से बात की तो तत्काल कार्यवाही करने की बात कही गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार से कोई जब्ती बना है और ना ही कोई एफआईआर हुई है । इस बात से इनकार नही कर सकते कि विधायक के दबाव में प्रशासन कार्यवाही से बच रही है।
एक तरफ विधायक डिनर पार्टी के नाम पर ग्रामीणों को बुलाकर पार्टी का गमछा डाल फ़र्जी प्रवेश के कृत्य में व्यस्त हैं इसलिए भोपालपट्टनम से महज कुछ दूरी तक गायों को देखने जाने की फुर्सत तक नही मिली, इससे मालूम होता है कि वे कितने असंवेदनशील विधायक हैं, तमाम कृत्य से धूमिल छवि सुधारने का असफल प्रयास में लगे हैं।